कन्नौज अपर सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट फर्स्ट अपर न्यायाधीश इंद्रजीत सिंह व शासकीय अधिवक्ता बृजेश शुक्ला के कोर्ट में एक लंबित मुकदमों की सुनवाई हुई जिसमें 3 वर्ष पूर्व मृतक साइना निवासी रूरा की शादी शारों निवासी मोईन अली से हुई थी शादी के 3 वर्ष बाद साइना की जलने से मृत्यु हो गई थी जिसकी मुकदमे की सुनवाई अपर शस्त्र न्यायाधीश के यहां चली जिसमें मोईन अली विदिशा बेगम को दोषी मानते हुए अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट ने 2 वर्ष की सजा ₹5000 का जुर्माना और ₹3000 का आर्थिक दंड की सजा सुनाई आर्थिक दंड ना देने पर तीन महा का अतिरिक्त कारावास होने की सजा सुनाई गई जिसमें शासकीय अधिवक्ता श्री बृजेश शुक्ला ने यह जानकारी दी