संरक्षक बनकर किया निरीक्षण बच्चों से की खुल कर बात।
कमलापुर /सीतापुर।
गुरु का अर्थ होता है अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला।प्राचीन काल में गुरु और शिष्य आपस में इतना घुलमिल जाते थे कि गुरु शिष्य के मन में उठती इच्छाओं को बिना बताए भांप जाते थे।शिष्यों के लिए गुरु एक सबसे बड़े संरक्षक के रूप में होते थे ।
इसी प्रकार विकास खंड कसमंडा के खंड शिक्षा अधिकारी इन दिनों विद्यालय के बच्चो के साथ अपनी कार्यशैली करतें नजर आ रहे है
इन दिनों बड़े गुरु जी यानी कि विकास खंड कसमंडा के खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार मिश्र लगातार विद्यालयो का निरीक्षण कर रहे है।इसी क्रम में गुरुवार को कंपोजिट विद्यालय सैदापुर का निरीक्षण किया ।विद्यालय परिसर में देखा कि बहुत सी घास उगी हुई है यह देख कर बच्चो एव टी सी म् शिक्षको के साथ मिलकर स्वयं विद्यालय परिसर की साफ सफाई में जुट गए और परिसर साफ कर दिया गया।साथ ही बच्चो को संचारी रोगों के बारे में जानकारी देते हुए अपने घरों की साफ सफाई ,घरों के आस पास इकट्ठा गंदे पानी को हटाने व मच्छरदानी का प्रयोग करने और बीमार होने पर प्रशिक्षित चिकित्सक द्वारा दवाई लेने आदि के बारे में जागरूक किया।
कंपोजिट विद्यालय सैदापुर में निरीक्षण के दौरान संरक्षक बनकर बच्चों से बात किया बच्चोंसे खुलकर बात करने पर विद्यालय के बच्चे काफी खुश नजर आए।बच्चो से वार्ता के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ने पूछा कि भविष्य में वो क्या बनना चाहते है बच्चो द्वारा डॉक्टर,टीचर, डी एम आदि आदि बनने की इच्छा जताई गई।बच्चो को यह बताया गया कि वह किस परीक्षा को पास करके इन पदों को प्राप्त का सकते है ।बच्चो को प्रतिदिन यूनिफॉर्म में विद्यालय आने हेतु प्रेरित किया गया।साथ ही उन्होंने बच्चों को इस वर्ष प्राप्त डीबीटी से यूनिफॉर्म,जूता मोज़ा, बैग,स्वेटर एवम् स्टेशनरी क्रय करने हेतु जागरूक किया गया।