विकास गुसाईं। उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच एक मार्च के बाद प्रदेश के बाहर से आए प्रवासियों, पर्यटकों और जमातियों तक पहुंच बनाना शासन और प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है। अभी तक एकत्रित किए गए आंकड़ों के अनुसार एक मार्च के बाद लॉकडाउन के शुरुआती दिनों तक तकरीबन नौ हजार लोग प्रदेश में आए हैं। इनकी पहचान कर इनसे संपर्क साधकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली जा रही है।
इसके लिए स्थापित सेल अभी तक तीन हजार लोगों तक पहुंच चुका है और उम्मीद जताई जा रही अगले दस दिन में सभी के बारे में जानकारी मिल जाएगी। हालांकि, पुलिस ने प्रदेश में आने वाली जमातों व यहां से गई जमातों के बारे में काफी जानकारी जुटा ली है।
