आशा के दीप जलेंगे तो संकट का अंधेरा भी छंटेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर इसी भरोसे के साथ सारा देश खड़ा हुआ तो उत्तर प्रदेश में राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के अन्य दिग्गज भी पीछे नहीं रहे। हर स्तर पर इस जंग के सहभागी इन ओहदेदारों ने भी कोरोना की 'अमावस' में उम्मीदों की 'दिवाली' जलाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपक जलाते हुए अपनी फोटो ट्वीट कर लिखा भी- 'प्रधानमंत्री के आज पांच अप्रैल के नौ बजे, नौ मिनट के आह्वान के समर्थन में 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति और उनके महासंकल्प के साथ...।'
कोरोना की जंग जीतने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आह्वान पर रविवार को पूरा प्रदेश दीपक से जगमगा उठा। रात नौ बजे से नौ मिनट तक सभी ने लाइट बंद रखकर दीपक, मोमबत्ती और टार्च जलाकर कोरोना को हराने का संकल्प लिया। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दीपक जलाया एकता एवं बंधुत्व का संदेश दिया।
