किसानों को गन्ना पर्ची अब अपने मोबाइल फोन पर एसएमएस से ही मिल जाएगी। गन्ना विभाग ने प्रिंटिंग पर्ची वितरण बंद कराने के साथ ही किसानों से अपने मोबाइल फोन दुरुस्त रखने को कहा है। वहीं प्रदेश में चीनी मिलों में गन्ना पेराई बंद होने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। छह मिलों ने गन्ना खरीद बंद कर दी है और अन्य मिलों में भी चूना आपूर्ति संकट का समाधान न होने के कारण एक सप्ताह से अधिक पेराई कर पाना संभव नहीं होगा।
गन्ना आयुक्त संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि कोरोना संकट को देखते हुए किसानों को एसएमएस के अलावा क्रय केंद्रों पर मौजूद सूची के आधार पर अपने गन्ने की तौल कराने की सुविधा दी गयी है। किसानों को केवल एसएमएस के साथ अपना फोटो युक्त पहचान पर दिखाना होगा। जिन किसानों के मोबाइल खो गए है या नंबर बदल गए है, उनको ई-गन्ना एप के जरिये अपना मोबाइल फोन नंबर संशोधित कराना होगा। उन्होंने कहा कि किसान अपने मोबाइल फोन का इनबॉक्स खाली रखें, ताकि मैसेज आने में कोई बाधा न हो। उन्होंने बताया कि सभी क्रय केंद्रों व मिल गेटों पर गन्ना पर्चियों की सूची चस्पा करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
