प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज तब्लीगी जमात में शामिल सैकड़ों विदेशी नागरिकों के उत्तर प्रदेश में आने के बाद से हालात बेहद भयावाह हैं। इन सभी को मानव बम माना जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ भी इनके प्रदेश में अनाधिकृत प्रवेश पर अब बेहद गंभीर है। मुख्यमंत्री ने इनको शीघ्र ही गिरफ्त में लेकर मेडिकल कराने के साथ क्वारेंटाइन का आदेश दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन सभी के किसी भी प्रकार की अभद्रता करने पर इनके साथ सख्ती से भी निपटने का निर्देश दिया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट निर्देश है कि प्रदेश में अब तक बाहर से आने वाले 1330 चिन्हित हैं। इनमें से अधिकांश तब्लीगी जमात में शामिल थे। तब्लीजी जमात में 258 विदेशी नागरिक भी शामिल थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तब्लीगी जमात की गलतियों का खामियाजा पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों और प्रदेशवासियों को नहीं भुगतने देंगे। प्रदेश सरकार ने कई सख्त कदम उठाए हैं। तब्लीगी जमात में शिकरत करने वाले 200 से अधिक विदेशी नागरिकों के पासपोर्ट जब्त करने के साथ इनको नियंत्रण में भी रखा जाएगा। इनको उत्तर प्रदेश सरकार के नियमों का पालन करने को कहा गया है। जो बदसलूकी करें उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करें।
