, औरैया: बिना थके दिल्ली से ठेली पर परिवार को लेकर कानपुर देहात के झींझक जाता मुकेश। लॉकडाउन के बाद घर की चिता ले आई। गांव में गेहूं भी कटना है। मौसम की मार के कारण काम बंद होने का साथ गेहूं की फसल भी बर्बाद न हो जाए तो 400 किलोमीटर की दूरी बिना थके तीन दिन में पूरी कर लाया। बताया कि अगर घर नहीं पहुंचूंगा तो फसल बर्बाद हो जाएगी और घर की चिता भी लगी है। जमा पूंजी भी नहीं कि दिल्ली में रहकर गुजार भी लूं जो थी वह होली में घर में दे आया था।
रास्ते भर यह लगे कि पुलिस न पकड़ ले, लेकिन कई जगह पुलिस ने खाना भी खिलाया।
