अलीगढ़ पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वïान पर शहर में पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए लाइट बंद करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। शहर के तमाम लोग अपने घरों पर दीपक, मोमबत्ती जलाकर देश की एकजुटता का परिचय देंगे। सभी का कहना है पीएम नरेंद्र मोदी लोगों को प्रेरित करने का काम कर रहे हैं। दीपक हम सभी को उजाले की ओर ले जाता है। आज पूरी दुनिया अंधकार में है, ऐसे में दीपक उम्मीदों की किरण बनेगा और हमें नई ऊर्जा प्रदान करेगा। उम्मीद है कि कोरोना वायरस से उत्पन्न हुई मुश्किलों से बाहर निकलकर आएंगे।
