: एमएलसी जयवीर सिंह व भाजपा नेता अभिमन्यु सिंह ने बरौली विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीणों का हाल जाना। हरदुआगंज, तालानगरी, मोरथल, छेरत इलाकों में ग्रामीणों से समस्याओं पर चर्चा कर सरकार के कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री भी बांटी। एमएलसी ने ग्रामीणों को अपना मोबाइल नंबर दिया है, जिससे वे किसी प्रकार की समस्या होने पर संपर्क कर सकें। उनकी समस्या के निस्तारण का प्रयास किया जाएगा। उनके साथ भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ ब्रज क्षेत्र के सह संयोजक सौरभ अग्रवाल सिक्ससंस, अलीगढ़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन हरदुआगंज राजेश यादव, बंटी सिंह आदि थे।
