दिल्ली के निजामुद्दीन तब्लीगी मरकज में शामिल जमात के लोगों की संख्या उत्तर प्रदेश में 1179 पहुंच गई है। इनमें 884 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। अन्य की भी तलाश की जा रही है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि सूबे के अलग-अलग जिलों में 287 विदेशी नागिरक भी हैं, जिनमें 286 को क्वारंटाइन किया गया है। डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने सभी के बारे में पूरी गहनता से जांच किए जाने के निर्देश दिए हैं। विदेशी नागरिकों के भारत आने के बाद उनके पूरे मूवमेंट की भी जानकारी जुटाई जा रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े रुख के बाद टूरिस्ट वीजा शर्तों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई शुरू हो गई है। ऐसे 211 विदेशी नागिरकों के पासपोर्ट जब्त किए गए हैं। मेरठ, लखनऊ, बहराइच, प्रयागराज, बरेली, बिजनौर समेत 14 जिलों में विदेशी नागरिकों के विरुद्ध लॉकडाउन के उल्लंघन, फॉरेन एक्ट, वीजा के नियमों के उल्लंघन समेत अन्य धाराओं में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।
