पाकिस्तान में बुधवार को लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस के मामलों में सबसे बड़ी छलांग देखने को मिली। देश में घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2238 तक पहुंच गई है, जबकि संक्रमण से मरने वालों का अंकड़ा 31 हो गया है।
पाकिस्तान के पंजाब और सिंध में कोरोना वायरस का प्रकोप सबसे ज्यादा है। पंजाब में कोरोना के सबसे ज्यादा 845 मामले हैं और सिंध प्रांत में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 709 पहुंच गई है। प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा ने कोरोना वायरस के 23 और मामलों की पुष्टि की गई है।
