पत्रकार डैनियल पर्ल के अपहरण और हत्या के लिए दोषी उमर सईद शेख की सजा को पलट देने के पाकिस्तान की अदालत के फैसले पर अमेरिका ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। अमेरिकी हाउस प्रतिनिधि की विदशी मामलों की समिति ने इसकी निंदा की है। समिति के अध्यक्ष एलियट एंगल ने कहा है कि पाकिस्तान के इस रवैये से अमेरिका चिंतित है। उन्होंने पाकिस्तान से आतंकवाद समस्या के समाधान में वास्तविक प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने का आह्वान किया। बता दें कि 2002 में वॉल स्ट्रीट जर्नल के पत्रकार डैनियल पर्ल की हत्या मामले के मुख्य आरोपी ब्रिटेन में जन्मे अहमद उमर शेख को पाकिस्तान की आतंकवाद निरोधी अदालत ने जो सजा सुनाई थी, उसे सिंध हाई कोर्ट ने पलट दिया।
