बांका। चैती नवरात्र को लेकर शहर के चंसार पोखर के वैष्णवी दुर्गा मंदिर सहित क्षेत्र के अन्य दुर्गा मंदिरों में गुरुवार को महानवरात्रि में कुछ लोग ही पूजा-अर्चना करने पहुंचे। लॉकडाउन की स्थिति में कुछ लोग सुबह ही पूजा-अर्चना कर लौट गये। इसके बाद मंदिर में पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा।
चैती नवरात्र को लेकर शहर के चंसार पोखर के वैष्णवी दुर्गा मंदिर सहित क्षेत्र के अन्य दुर्गा मंदिरों में गुरुवार को महानवरात्रि में कुछ लोग ही पूजा-अर्चना करने पहुंचे। लॉकडाउन की स्थिति में कुछ लोग सुबह ही पूजा-अर्चना कर लौट गये। इसके बाद मंदिर में पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा।
मंदिर के सेवायत प्रकाश पोद्दार ने बताया कि वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना के खात्मे के लिए मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई। हवन की आहुति देकर देशवासियों के मंगल कामना के लिए देवी से विनती की गई। रामनवमी को लेकर बाजार में चहल-पहल देखील गई। खासकर फल, मिठाई दुकान पर खरीदारों की भीड़ थी। लॉकडाउन के कारण नौ बजते ही दुकानदारों ने दुकान बंद कर दिए। लोग इस विपदा की घड़ी में जैसे-तैसे पूजा-अर्चना कर ध्वजारोहण किया।
