कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश व प्रदेश में घोषित लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्ती से पेश आ रही है। अब गलियों में झुंड बनाकर घूमने व बैठनों वालों पर भी कार्रवाई के लिए कमर कस ली है। ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए ड्रोन से निगरानी शुरू कर दी है। इसी क्रम में शनिवार शाम तक कोतवाली, चमनगंज, अनवरगंज और बाबूपुरवा क्षेत्र में 15 लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही मुकदमा दर्ज किया है। इससे पहले 23 लोगों पर धारा 144 के उल्लंघन में मुकदमा दर्ज किया है।
