दुनियाभर में फैली महामारी कोरोना वायरस कोविड-19) के बीच कई खबरें सुनने को मिल रही है, जिससे चीन की चालबाजी झलक रही है। कोरोना वायरस की सबसे ज्यादा मार झेल रहे इटली को समय जीवनरक्षक पीपीई की बेहद जरूरत है। इस दौरान चीन ने दुनिया के सामने अपनी मानवीय छवि पेश करने के लिए दर्शाया की वह इटली को पीपीई दान कर रहा है, लेकिन बाद में मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि चीन ने इसे इटली को बेचा है।
दरअसल, चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस की शुरुआत पिछले साल के अंत हो गई थी। जनवरी और फरवरी में वहां यह महामारी अपनी पीक पर थी, ऐसे में इटली ने बड़ी मात्रा में चीन को पर्सनल प्रोटेक्शन किट दान में दी थी। चीन में अब कोरोना वायरस का कहर थम गया है। वहां, अब प्रतिदिन 10-20 मरीज ही सामने आ रहे हैं। वहीं, इटली में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। यहां मरीजों की संख्या 1 लाख के पार पहुंच गई है। हर रोज 500 के करीब लोगों की मौत हो रही है। ऐसे में इटली को पीपीई की बेहद जरूरत है, लेकिन चीन अब चालबाजी दिखा रहा है। खबरों के मुताबिक, चीन चाह रहा है कि इटली अब उससे पीपीई खरीदे।
