कोरोना वायरस से बचाव का मंत्र बच्चे, बूढ़े और युवा सभी को समझना होगा। सावधानी ही बचाव है, ये सबक सभी को याद करना होगा। आप वायरस की चपेट में न आएं, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी निर्देशों का पालन जरूरी है। कोरोना वायरस सभी उम्र के लोगों के लिए उतना ही खतरनाक है, जितना बच्चों और बुजुर्गाें के लिए। बच्चों और बुजुर्गों की रोग प्रतिरोधक क्षमता युवाओं से कम होती है, इसलिए उन पर इसका असर अधिक नजर आता है। अफवाहों पर ध्यान न देकर, सजग रहते हुए बचाव करना होगा। परिवार के सदस्य मिलकर एक-दूसरे का ख्याल रख सकते हैं। डब्ल्यूएचओ व अन्य संगठनों ने भी बच्चे, बुजुर्ग व युवा सभी के लिए बचाव की नसीहत जारी की है। बुजुर्गों का रखें ख्याल
जितेंद्र अवस्थी सीतापुर कोरोना वायरस से बचाव का मंत्र बच्चे बूढ़े और युवा सभी को समझना होगा।
By -Rajesh Kumar Siddharth
April 06, 2020
Rajesh Kumar Siddharth
अब तक टी.वी. भारत का सर्व श्रेण्ट हिन्दी न्यूज़ लाइव चैनल है जो भारत के यू.पी.,बिहार में नेटविजन केविलनेटवर्क पर 233 नं. और मध्य प्रदेश में एस अार केविलनेटवर्क नं. 212 पर सन 2018 से 24x7 घंटे लाइव प्रशारण हुअा था ! तब से अब तक भारत का एक सर्वश्रेण्ठ उभरता हुअा न्यूज़ चैनल बन कर दिल्ली,राजस्थान,हरियणा,पंजाब,झरखण्ड,उत्तराखण्ड,बंग्गाल,महाराट्रा,गुजरात,अादि सभी हिन्दी भाषी प्रदेशो के विभिन्न के केविलनेटर्क के माध्यम से अब तक टी.वी. न्यूज चैनल लाइव जन जन की अावाज बनता जा रहा है!
अब तक टी.वी. चैनल के सभी पत्रकार अपनी इमानदारी के चलते पल पल की खबर जन जन तक अब तक टी.वी. चैनल पहुँचने का काम कर रहे है!
सभी अब तक टी.वी. चैनल परिवार की तरफ से समस्त देश वाशियो को कोटि कोटि धन्यवाद देता हूं,जो अाप लोग निरन्तर सहयोग दे रहे है!
अब तक टी.वी.चैनल की खबरे देखने के लिये गूगल प्ले से abtaktv live एप लोड करे और
अब तक टी.वी. चैनल से जुडने के लिये सम्पर्क करे
09454325236, 07905026393 पर काल करे,या ईमेल abtaktvmd@gmail.com पर विवरण भेजे !!