राबंकी : केदारनाथ सेवा समिति से जुड़े लोग निरंतर भोजन वितरण का कार्य शहर में कर रहे हैं। रविवार को समिति के सदस्यों ने न सिर्फ जरूरमंद पहले से चिन्हित लोगों को भोजन के पैकेट बांटे बल्कि जिला चिकित्सालय व महिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के तीमारदारों को भी भोजन वितरित किया।
दूर-दराज अंचल से आए तमाम तीमारदार ऐसे हैं जो लॉक डाउन में गांव से मरीजों व प्रसव वाली महिलाओं के साथ आए हैं लेकिन यहां भोजन व चाय-नाश्ता भी नहीं मिल पा रहा क्योंकि चाय-नाश्ता वाले होटल, ढाबे सभी बंद हैं। मरीजों को अस्पताल की ओर से भोजन मिल रहा है लेकिन तीमारदारों को नहीं। जिला महिला चिकित्सालय के सामने ही जीआइसी के ऑडीटोरियम में केदारनाथ सेवा समिति की ओर से भोजन बनवाया जाता है। तीमारदारों की समस्या भी समिति के पदाधिकारियों तक पहुंची तो रविवार को समिति के पदाधिकारी व सदस्य भोजन वितरण करने पहुंचे। इसके अलावा सदस्यों ने कांशीराम कालोनी जाकर वहां के उन जरूतमंद परिवारों को भोजन दिया जो लॉक डाउन के दौरान काम न मिलने से परेशान हैं।
