दैनिक जागरण के माय सिटी माय प्राइड अभियान में कई चरणों की चर्चा, सरकार और प्रशासन पर दबाव के बाद कुछ समस्याओं के समाधान के लिए जमीन पर काम शुरू हो गया है। आने वाले समय में इसका लाभ स्मार्ट सिटी लुधियाना की जनता को होगा। शहर में बुड्ढा दरिया को लेकर नामधारी समुदाय के सतगुरु ठाकुर उदय सिंह के नेतृत्व में बनी टास्क फोर्स ने सर्वे के बाद दस दिसंबर से काम शुरू करने का ऐलान किया है। इसी तरह इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की ओर से शहर में बेहतर कचरा प्रबंधन के लिए स्टेटिक कंपेक्टर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। भूजल के स्तर को बेहतर बनाने और बरसात के पानी को जमीन में पहुंचाने के मकसद से सरकार ने नई आवास नीति में कई प्रावधान किए हैं।
प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए शहर में सीएनजी को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए पहले चरण में चार सीएनजी पंप लगाए जा रहे हैं। इन उपायों से शहर की आबोहवा बेहतर होगी, वहीं लोगों को भी बेहतर जीवन जीने का माहौल मिलेगा। शहर को बेहतर बनाने के लिए शुरू किए जा रहे प्रोजेक्ट्स पर मंथन के लिए शुक्रवार को दैनिक जागरण के लुधियाना कार्यालय में राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ। इसमें विशेषज्ञो ने प्रशासन की योजनाओं पर खुलकर चर्चा की और अपने विचार व्यक्त किए। बेहतर नतीजे हासिल करने के लिए अपने सुझाव भी दिए।
