पटनाण के महाभियान 'माय सिटी माय प्राइड' का असर दिखने लगा है। अभियान में जिन 11 मुद्दों का चयन किया गया था, उसमें से तीन पर काम शुरू भी हो गया है। निगम की ओर से यूरिनल बनाए जा रहे तो मां प्रेमा फाउंडेशन की ओर से सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग शुरू कर दी गई है। इनर व्हील क्लब ऑफ पटना की ओर से फुलवारीशरीफ के दो स्कूलों को हैप्पी स्कूल बनाया गया है। पढि़ए पूरी रिपोर्ट।
