।
ने जिम्मेदारी की जो मशाल सौंपी थी, उसकी रोशनी से शहर जगमग होने लगा है। माय सिटी माय प्राइड के तहत लिए गए काम जमीन पर उतरने लगे हैं। जिन संस्थाओं ने काम करने का बीड़ा उठाया था, वे पूरे मनायोग से इसमें जुटे हैं। बुधवार को दैनिक जागरण कार्यालय में आयोजित राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में जिम्मेवारी लेने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने मुद्दों पर किए जा रहे कामों की जानकारी दी। हेल्थ, एजुकेशन, इकोनॉमी, सेफ्टी और इंफ्रास्ट्रक्चर सभी सेक्टरों में सार्थक पहल दिखी।
इनर व्हील क्लब ऑफ पटना ने बताया कि फुलवारी के एक सरकारी स्कूल को हैप्पी स्कूल में बदल दिया गया है। अगले कुछ दिनों में यह पूरी तरह से बच्चों को सौंप दिया जाएगा। डीआइजी के द्वारा जानकारी दी गई कि महिला कॉलेज के बाहर सुरक्षा के लिए कांस्टेबल की तैनाती कर दी गई है। लायंस क्लब ऑफ पटना की ओर से भी सेनेटरी वेंडिंग मशीन लगा दी गई है। कुछ संस्थाओं ने नवंबर-दिसंबर तक काम शुरू होने की भी बात कही।
राजधानी में पांच सौ शौचालय व यूरिनल लगाने की घोषणा माय सिटी माय प्राइड के फोरम में की गई थी। इसमें लगभग तीन दर्जन शौचालय, यूरिनल लगा दिए गए हैं। शेष भी दिसंबर तक लगा दिए जाएंगे। जागरण के हर अभियान को पूरा समर्थन दिया जाएगा
