दुनिया पर मंडरा रहे कोरोना वायरस के खतरे के बीच संयुक्त राष्ट्र के महाचसिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के सदस्य देश महामारी पर चर्चा के लिए जल्द ही बैठक करेंगे। कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर में 10 लाख 20 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जबकि 70 हजार के करीब लोगों की मौत हो चुकी है।
संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक ब्रीफिंग के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए गुटेरेस ने कहा, 'मुझे सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष द्वारा संबोधन का निमंत्रण मिला है, जो मैं अलगे हफ्ते करूंगा।' बता दें कि कोरोना वायरस के वैश्विक प्रकोप के बाद से 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद ने एक बार भी बैठक नहीं की है। डोमिनिकन रिपब्लिक ने चीन के बाद एक अप्रैल से यूएनएससी की अध्यक्षता संभाली है। इससे पहले 31 मार्च तक यह पद चीन के पास था।
