अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों का अंकड़ा हर रोज तेजी से बढ़ रहा है। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटों में 1200 लोगों की मौत हुई है। घातक कोरोना वायरस से अमेरिका में मरने वालों का आंकड़ा 10 हजार को छूने वाला है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने देशवासियों को आगाह किया है कि आने वाले दो हफ्ते बेहद कठिन होने वाले हैं और इस दौरान ब़़डी संख्या में मौतें होंगी।राट्रम्प ने बताया कि अमेरिका ने अब तक 10 लाख 60 हजार लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट किया जा चुका है। उन्होंने देशवासियों से आग्रह किया है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और अपने घर पर ही रहें।
