स्पेन में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्पेन में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 674 लोगों की मौत हो गई है जिसके साथ देश में मरने वालों का आंकड़ा 12,418 पर पहुंच गया है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, संक्रमितों की संख्या में 4.8 फीसद बढ़कर 130,759 पर पहुंच गई है। वहीं समाचार एजेंसी रॉयटर के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 12,06,480 हो गई है जबकि अब तक 65,272 लोग इस महामारी से जान गवां चुके हैं। हालांकि, दुनियाभर में अब तक 233,300 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
तुर्की ने अनिवार्य किया फेस मास्क का प्रयोग
