कोरोना से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) है। इस दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग (Physical Distancing| पर जाेर दिया जा रहा है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) के साथ बिहार की नीतीश सरकार (Nitish Government) कोरोना संकट पर नियंत्रण कोशिश में कदम मिलाकर चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के आह्वान पर रविवार की रात नौ बजे देश के सभी नागरिक नौ मिनट तक बिजली बुझाकर दीये, मोमबत्ती व टॉर्च आदि जला इस जंग में एकजुटता का भी प्रदर्शन करेंगे। लेकिन कुछ लोगों की लापरवाही के कारण संक्रमण के फैलाव की आशंका बनी हुई है।
jagran.com के रियलिटी चेक में अस्पताल (Hospital) से बैंक (Bank) तथा बाजार (Market) से फुटपाथ (Footpath) तक कई जगह फिजिकल डिस्टेंसिंग के पालन में लापरवाही दिखी। फुटपाथ पर गली के कुतों (Street Dogs) के साथ शरण लिए उन गरीबों की मजबूरी भी सामने आई, जिनके लिए फिजिकल डिस्टेंसिंग से बड़ा सवाल रोटी का है।
