बिहार व झारखंड को जोड़ने वाले गया-धनबाद रेलखंड के टनकुप्पा व बंशीनाला स्टेशन के बीच पारिवारिक कलह से तंग महिला ने अपने दो बेटों के साथ मालगाड़ी (गुड्स ट्रेन) के आगे कूदकर जान दे दी। तीनों की माैके पर ही मौत हो गई। पहले से लोग कोरोना वायरस को लेकर डरे हुए हैं। इस घटना से इलाके में कोहराम मच गया। एक साथ तीन की मौत ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया। घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हालांकि लोगों का यही कहना है कि ऐसा भी क्या गुस्सा।
जानकारी के अनुसार, गया-धनबाद रेलखंड के टनकुप्पा व बंशीनाला स्टेशन के बीच डाउन रेल पटरी पर फेरूबिगहा गांव के समीप शनिवार की सुबह सात बजे एक महिला ने अपने दो बेटों के साथ मालगाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी। घटना का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। सूचना पर स्वजन शव उठाकर ले गए और दोपहर में अंतिम संस्कार कर दिया।
