बिहार में कोरोना की रफ्तार में थोड़ी कमी आई है। शनिवार को महज एक मरीज मिला है। शनिवार को बिहार के तीन अस्पतालों में लगभग 350 लोगों के सैंपल की जांच हुई, जिसमें से एक मरीज पॉजिटिव पाया गया। इस तरह, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 32 हो गई। उधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को भी कोरोना को लेकर हाई प्रोफाइल मीटिंग की। जिले के स्वास्थ्यकर्मियों से बात की। कई आवश्यक निर्देश दिए। नालंदा में म्यूजिकल थेरेपी से जमातियों का इलाज किया गया। कोरोना राउंडअप में शनिवार की दिनभर की खबरें पढ़ें एक साथ।
