लखीमपुर : आमतौर पर पुलिस और पब्लिक के बीच डर की एक खाई देखने को मिलती है, पर लॉकडाउन के इस दौर में गुरुवार को नई तस्वीर देखने को मिली। वही शहर, वही शहर के लोग, कुछ बदला दिखा तो पुलिस के प्रति लोगों का नजरिया। आमतौर पर पुलिस से दूरी बनाकर रखने वाले लोग न सिर्फ पुलिस को मित्र मानते दिखे, बल्कि अपने घरों के सामने से गुजरती पुलिस पर लोगों ने फूल भी बरसाए। लोगों ने ऐसा इसलिए किया की कोरोना संक्रमण के इस संकटकाल में पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए दिन रात एक किए है।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए बीती 25 मार्च से संपूर्ण लॉकडाउन चल रहा है। मुश्किल की इस घड़ी में लोगों की सुरक्षा ही नहीं, बल्कि नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अमला दिन रात काम में जुटा हुआ है। शहर के हर चौराहे, हर नुक्कड़ पर पुलिस तैनात रहकर मुस्तैदी से अपना काम कर रही है। गुरुवार को शहर कोतवाल अजय प्रकाश मिश्र के नेतृत्व में सदर कोतवाली की पुलिस टीम मुहल्ला फतेहपुर और प्रकाशनगर, निर्मलनगर में पैदल गश्त करने पहुंची तो लोगों ने अपने घरों की छतों पर से पुलिस टीम पर फूलों की वर्षा की। साथ ही पुलिस और प्रशासनिक अमले के सम्मान में तालियां बजाकर आभार जताया। लोगों से मिल रहे सहयोग और प्यार को पाकर पुलिस का उत्साह भी दोगुना हो गया। शहर कोतवाल ने बताया कि मुश्किल के इस दौर में पुलिस हर समय लोगों की सेवा में डटी है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए चल रहे लॉकडाउन में सभी लोग अपने घरों में ही रहें और बेवजह बाहर न घूमें। हम सब मिलकर ही कोरोना के खिलाफ जंग जीत सकते हैं।