आगरा कोरोना संक्रमण को लेकर हालात लगातार खराब हो रहे हैं। गुरुवार सुबह 19 केस सामने आने के बाद शुक्रवार सुबह पांच और केस बढ़े हैं। ये सभी जमाती हैं, जिनका प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से वास्ता निजामुद्दीन में हुए तब्लीगी मरकज से है। अब आगरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 89 हो चुकी है। इनमें से आठ स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि एक बुजुर्ग महिला की मृत्यु हो चुकी है। शहर में प्रशासन ने 22 हॉट स्पॉट इलाके सील किए हुए हैं। इन क्षेत्रों में दूध और सब्जी तक के लिए लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने शुक्रवार सुबह कोरोना संक्रमण के शिकार नए लोगों का आंकड़ा जारी किया है। जमातियों में मर्ज का इजाफा होता जा रहा है, आज जो नए मरीज सामने आए हैं, उनमें सभी जमाती ही हैं। इस तरह आगरा में कोरोना संक्रमित जमातियों की संख्या 48 हो चुकी है, यानि आगरा में कोरोना संक्रमितों में आधी से ज्यादा संख्या जमातियों की है। ये सभी पहले से क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए हैं और इनका उपचार चल रहा है। गुरुवार को भी पांच जमाती संक्रमित पाए गए थे।