दिल्ली के निजामुद्दीन के तब्लीगी मरकज में शामिल होकर घर लौटे महराजगंज जिले के कोल्हुई व पुरंदरपुर क्षेत्र के 21 लोगों में से छह के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद प्रशासन ने सतर्कता बढ़ाते हुए जमातियों के चार गांवों को सील कर दिया है। साथ ही जिला महिला अस्पताल के क्वारंटाइन वार्ड में भर्ती इन जमातियों को शनिवार की भोर में निकाल कर सीएचसी जगदौर में बनाए गए विशेष आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। जिला प्रशासन का कहना है कि संबंधित ग्रामों के तीन किलोमीटर के परिक्षेत्र में आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। यदि किसी ने गांव से निकलने की कोशिश की सख्त कार्रवाई की जाएगी।
21 जमातियों को अस्पताल में कराया था भर्ती
