।
बिल्सी थाना क्षेत्र में दरिंदगी भरी ऐसी वारदात प्रकाश में आई है जिसमें पुलिस भी उलझकर रह गई। एक गांव में अविवाहित युवती के गर्भवती होने पर उसके परिवार वालों ने लोकलाज के भय से उसका गर्भपात कराकर भ्रूण को घर में ही दबा दिया। इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो उन्हाेंने पुलिस को सूचना दी।बताया कि युवती का पिता उसके साथ लंबे समय से दुष्कर्म कर रहा था। वह गर्भवती हुई तो उसका गर्भपात करा दिया। पुलिस मौके पर पहुंची। घर के आंगन में दबे भ्रूण को बरामद किया। इसके बाद युवती से पूछताछ की तो कहानी में नया मोड़ आ गया। युवती का आरोप है कि गांव के ही तीन युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके चलते वह गर्भवती हो गई। पुलिस ने आरोपित युवकों को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस ने भ्रूण काे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, तीनों आरोपित युवक और युवती के पिता का डीएनए सैंपल लेकर फोरेंसिक लैब भेजा है। अब डीएनए रिपोर्ट से पता चलेगा कि कौन असली आरोपित और कौन बेगुनाह।
