कोरोना वायरस के संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है, ऐसे में इस जंग में कोरोना को हराने के लिए उपचार की पुख्ता मोर्चाबंदी भी की गई है। हर जिले में जांच की तो सुविधा है ही, जरूरत पडऩे पर आइसोलेशन वार्ड, सेंटर और क्वारंटाइन करने तक के पर्याप्त इंतजाम हैं। इन्हीं इंतजाम के बूते आगरा में एक रोगी को यहां एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर स्वस्थ कर दिया गया है।
इस संपूर्ण व्यवस्था में आगरा सबसे ज्यादा मजबूत है। यहां पर त्रिस्तरीय इंतजाम किए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद कोरोना के सामान्य लक्षण होने से लेकर सांस लेने तक की परेशान होने पर मरीज की चिकित्सा के पुख्ता इंतजाम हैं। एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन सेंटर में कोरोना संक्रमित युवती को उपचार देकर वायरस के संक्रमण से मुक्ति भी दिलाई जा चुकी है। आगरा में सरकारी अस्पतालों के साथ ही प्राइवेट अस्पतालों, होटलों और गेस्टहाउसों में भी इंतजाम किए गए हैं।
