कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में इंटर स्टेट बस सेवा के परिचालन पर रोक लगाने के बाद वीरवार को शहर की सड़कों पर दौड़ने वाली वाहनों की संख्या नाममात्र ही दिखी। शहर के बीसी रोड में स्थित प्राइवेट बस ऑपरेटरों के कार्यालय और बुकिंग सेंटर सुबह से ही इंटर स्टेट बस सेवा परिचालन पर रोक लगाने की वजह से बंद रहीं। यही हाल बस स्टैंड का भी रहा। स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के इंटर स्टेट बुकिंग काउंटर भी पूरी तरह से बंद रहे, जबकि इक्का-दुक्का यात्री ही नजर आए।
स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (एसआरटीसी) के रेलवे हेड कांप्लेक्स स्थित यार्ड और बिक्रम चौक स्थित यार्ड इंटर स्टेट रूट पर दौड़ने वाली बसों की पार्किंग की वजह से फुल हो गए, जबकि यही हाल ट्रांसपोर्ट नगर नरवाल स्थित इंटर स्टेट बस टर्मिनल में भी रहा। 50 से अधिक प्राइवेट बस ऑपरेटरों की बसों के पहिये भी अब अगले आदेश तक के लिए थम गए हैं। एसआरटीसी के जनरल मैनेजर (ऑपरेशन) सुदेश गुप्ता ने बताया कि आज दिल्ली, देहरादून, जयपुर, अमृतसर, हरिद्वार, राजस्थान और चंडीगढ़ से करीब 30 के करीब बिना यात्रियों को लेकर लौटी हैं। प्राइवेट बस ऑपरेटरों की भी 15 स्लीपर और वॉल्वो बस लौटी हैं।
