दरियाबाद थाना क्षेत्र के खत्रीपुर निवासी सरोज पुत्र देवीदयाल रात करीब तीन बजे शौच को गया था। शौच से काफी देर बाद तक नहीं लौटा। परिजन खोजने लगे। सुबह करीब छह बजे गांव के पूरब नहर पटरी किनारे पेड़ परं गमछे के फंदे से लटकता मिला। परिवारजन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उधर घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है। एसएचओ शिवाजी सिंह ने बताया कि परिवारीजन के मुताबिक युवक बीमारी से पीड़ित था। हाइड्रोसिल के ऑपरेशन के कारण वो परेशान रहता था। जिसके कारण उसने आत्महत्या की है।
गांव के बाहर फंदे पर लटकता मिला युवक का शव
By -Rajesh Kumar Siddharth
April 04, 2020
Rajesh Kumar Siddharth
अब तक टी.वी. भारत का सर्व श्रेण्ट हिन्दी न्यूज़ लाइव चैनल है जो भारत के यू.पी.,बिहार में नेटविजन केविलनेटवर्क पर 233 नं. और मध्य प्रदेश में एस अार केविलनेटवर्क नं. 212 पर सन 2018 से 24x7 घंटे लाइव प्रशारण हुअा था ! तब से अब तक भारत का एक सर्वश्रेण्ठ उभरता हुअा न्यूज़ चैनल बन कर दिल्ली,राजस्थान,हरियणा,पंजाब,झरखण्ड,उत्तराखण्ड,बंग्गाल,महाराट्रा,गुजरात,अादि सभी हिन्दी भाषी प्रदेशो के विभिन्न के केविलनेटर्क के माध्यम से अब तक टी.वी. न्यूज चैनल लाइव जन जन की अावाज बनता जा रहा है!
अब तक टी.वी. चैनल के सभी पत्रकार अपनी इमानदारी के चलते पल पल की खबर जन जन तक अब तक टी.वी. चैनल पहुँचने का काम कर रहे है!
सभी अब तक टी.वी. चैनल परिवार की तरफ से समस्त देश वाशियो को कोटि कोटि धन्यवाद देता हूं,जो अाप लोग निरन्तर सहयोग दे रहे है!
अब तक टी.वी.चैनल की खबरे देखने के लिये गूगल प्ले से abtaktv live एप लोड करे और
अब तक टी.वी. चैनल से जुडने के लिये सम्पर्क करे
09454325236, 07905026393 पर काल करे,या ईमेल abtaktvmd@gmail.com पर विवरण भेजे !!