कोरोना वायरस से नियंत्रण के ²ष्टिगत जारी लॉक डाउन के दौरान लोगों को डोर-टू-डोर बैंकिग सेवा देने के लिए जिला सहकारी बैंक ने मोबाइल एटीएम संचालित की है। यह वाहन शहर से लेकर आसपास के ग्रामीण अंचल में जाकर लोगों को उनके गांव व गली में रुपये निकालने की सुविधा दे रहा है।
शुक्रवार की दोपहर नगर के पुलिस लाइन चौराहे पर खड़े मिले वाहन से उन लोगों ने रुपये निकाले जो लॉक डाउन के दौरान एटीएम तक भी नहीं जा पा रहे थे। जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान लोगों को घर से बाहर न निकलने की अपील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है। ऐसे में एटीएम को लोगों के गली मुहल्ले तक पहुंचाने से काफी सहूलियत हो रही है क्योंकि सब्जी, दूध व फल आदि कुछ ऐसी चीजें हैं जिनका भुगतान के लिए लोगों को रुपयों की जरूरत है।
