मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के एक गांव में लौटे कोरोना संदिग्ध पिता-पुत्र को जांच के लिए जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया है। युवक समेत परिवार के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। तहसील प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने गांव पहुंचकर सैनिटाइजेशन व घर घर सफाई अभियान शुरू कराया।
क्षेत्र के गांव निवासी पिता-पुत्र 29 मार्च को दिल्ली से लौटे था। ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन ने उन्हें प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटाइन करा दिया था। पूछताछ में मामले से जुड़े तथ्य छिपाते हुए प्रशासन को गुमराह करते हुए केरल से लौटने की बात बताई थी। जांच में दोनों के दिल्ली से लौटने की पुष्टि होने पर प्रशासन ने उसे गुरुवार की देर रात प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने उसकी जांच के लिए उसे जिला चिकित्सालय भेज दिया है। जहां से जांच के लिए उसका सैंपल भेजा गया है। शुक्रवार को इसकी गंभीरता को देखते हुए पूरे गांव की सीमा सील कर दी गई है। एसडीएम पंकज सिंह, सीओ अरविद वर्मा, फाइलेरिया निरीक्षक केके गुप्ता की अगुवाई में स्कूल से लेकर गांव की गलियों वह घरों को सैनिटाइजर किए जाने का कार्य शुरू कराया गया। थानाध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि युवक, उसके माता-पिता व पत्नी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
