। चीन के उत्तर पूर्वी लियाओनिंग प्रांत (Liaoning province) स्थित शेनयांग के ‘नाइट मार्केट’ में गुरुवार रात चहल-पहल दिखी। वर्ष 2015 में इस मार्केट की शुरुआत हुई थी और गर्मियों में यह अधिक लोकप्रिय होता है। करीब 600 बूथ के साथ शुरू हुआ यह बाजार अब काफी बड़ा हो गया है क्योंकि बाहरी वेंडर्स (vendors) भी हैं।
मार्केट में चहल पहल की यह तस्वीर 2 अप्रैल, 2020 को ली गई है। शेनयांग में कोरोना वायरस महामारी से निपटने में मदद करने के लिए वुहान से मेडिकल टीम लौटी।
