में कोरोना से बचाव के लिए लोगों को नेहरू युवा केंद्र से जुड़े क्लबों ने जागरूकता अभियान चलाया। संस्था के युवाओं ने स्वास्थ्य के प्रति लोगो को सचेत होने के लिए कहा। नेहरू युवा प्रखंड परिषद के सचिव अनिरुद्ध विश्वकर्मा उर्फ दिलीप ने कहा कि परिषद से जुड़े स्वयंसेवकों ने गोपालपुर गांव में जाकर ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व को बताया। लोगों को कुछ समय के अंतराल पर ही साबुन से अच्छी तरह हाथ धोने को कहा गया। हाथ धोने के विधि को बताते हुए हाथ धुलाई करवाई गई। कम से कम 20 सेकेंड तक हाथ धोने की अपील की गई। शारीरिक दूरी पर भी जोर दिया गया। जागरूकता अभियान में आदर्श छात्र युवा क्लब के सदस्यों ने काफी सहयोग किया। इस मौके पर परिषद के अध्यक्ष दिनेश्वर प्रसाद, सुनील कुमार, तपेश्वर सिंह, मंटू सिंह, मंजय कुमार, रामाशीष सिंह, सुखेंद्र कुमार, जयप्रकाश कुमार, विकास कुमार सहित कई युवा उपस्थित रहे। इधर एनवाईसी श्रद्धा शिवांगी, पप्पू कुमार के नेतृत्व में डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलाया गया। लोगों को कोरोना से नहीं डरने एवं हौसला से हारने की बात कही।
