भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और कई राज्य क्रिकेट संघों ने कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की मदद की है। इसी लिस्ट में अब एक और राज्य क्रिकेट संघ का नाम शामिल हो गया है। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) ने COVID 19 से लड़ने के लिए राज्य और केंद्र सरकार को बड़ी रकम डोनेट की है।
रविवार को कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन यानी केएससीए ने 50 लाख रुपये केंद्र सरकार और इतनी ही रकम राज्य सरकार को कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए दी है। कर्नाटक क्रिकेट संघ ने इस तरह एक करोड़ रुपये लोगों की मदद की लिए दिए हैं, जो इस समय कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। कर्नाटक से पहले मुंबई क्रिकेट संघ और बंगाल क्रिकेट संघ भी इस संकट में सरकार की मदद कर चुके हैं।
