लॉकडाउन की घोषणा के बाद से ही घरेलू गैस सिलेंडर की बुकिंग बढ़ी है। इसको लेकर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने लोगों से अपील भी की थी कि लोग घबराहट में गैस बुकिंग ना करें। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशनने घरेलू गैस सिलेंडर की मांग को देखते हुए सिलेंडर की अगली बुकिंग के लिए न्यूनतम दिन तय कर दिए हैं।
लॉकडाउन के कारण गैस सिलिंडर की अचानक बढ़ी मांग को देखते हुए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशनने तय किया है कि कोई भी उपभोक्ता अब दूसरे सिलिंडर की बुकिंग 15 दिन बाद ही कर सकेंगे।
