गो कोरोना अग्रिम आदेशों तक गांव में प्रवेश वर्जित है' ये शब्द ग्रामीणों ने दफ्ती पर लिखकर इस्माइलगंज गांव के बाहर रास्ते पर बोर्ड लगा दिया है। ग्रामीणों ने गांव के रास्तों को बैरिकेडिग कर लॉक कर दिया है।
गोंदलामऊ क्षेत्र के इस्माइलगंज प्रधान प्रतिनिधि अशोक सिंह का कहना है कि कोरोना वायरस से बचाव का बेहतर तरीका यही है कि जो व्यक्ति जहां है वहीं रुके। गांव में न आए, जो लोग घर में हैं वे घर में ही रहें। उनका कहना है उनके जैसा हर किसी गांव के प्रधान को करना चाहिए, गांव में बाहर से आने वालों को तभी प्रवेश दें जब उसकी स्वास्थ्य जांच हो जाए फिर उससे शारीरिक दूरी बनाकर उसे 14 दिनों तक घर में ही रहने दें
