वाहनों को निशाना बनाने वाली चोरों की गैंग का खुलासा पुलिस ने किया और उनके पास से अवैध शराब भी बरामद की
इंदौर जिले के महू के किशनगंज थाना क्षेत्र में शातिर वाहन चोर पुलिस थाना किशनगंज जिला इंदौर ग्रामीण के गिरफ्त में टांडा जिला धार का थाना टांडा जिला धार की लूट के आदतन अपराधी अपने साथी के साथ करता था वाहन चोरी आरोपियों को तूफान गाड़ी क्रमांक जी जय 09x,3335 से60 लीटर कच्ची शराब का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा
महू से हीरा सिंह ठाकुर की खास रिपोर्ट
