श्रद्धालु लोगों ने हनुमान जी की लगाई जय जय कार#संवादाता मोहम्मद ताजुद्दीन अब तक चैनल लाइव हम दिखाएंगे सच का आईना
लखनऊ ब्रेकिंग न्यूज़
बड़ी काली जी मंदिर के पास धूमधाम से मनाया गया बड़ा मंगल
धूमधाम से मनाया गया पांचवा मंगल दूर-दूर से आए श्रद्धालु रूह अफजा से बुझाई परास
और प्यारे प्यारे बच्चे नन्हे मुन्ने ने श्रद्धालुओं को मिठाई भी बांटी
श्रद्धालु प्यास बुझाने के बाद में हनुमान जी की कामना और लिया आशीर्वाद
श्रद्धालु लोगों ने हनुमान जी की लगाई जय जय कार
रूह अफजा शरबत ठंडा ठंडा पानी और बूंदी भी का स्वागत किया
जब पत्रकार अब तक चैनल के रूबरू हुए जनता से तो कहा हम लोग हर साल धूमधाम से मंगल मनाते हैं
हनुमान जी पर श्रद्धालुओं ने प्रसाद भी चढ़ाया
माताओं और बहनों ने भंडारे मैं आकर सबने आकर अपनी अपनी मनोकामना पूरी की
संवादाता मोहम्मद ताजुद्दीन अब तक चैनल लाइव हम दिखाएंगे सच का आईना👈👈
