सीतापुर दिल्ली नसीमुद्दीन मकरज से लौटे बांग्लादेशियों सहित आठ जमातियों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कस्बा और आसपास तीन किमी इलाका सील है। पॉजीटिव जमातियों के बाद खैराबाद और आसपास इलाकों में टीमों ने घर-घर दस्तक दी है। 7746 घरों में 38047 लोगों की थर्मल स्क्रीनिग की गई है। इस दौरान एक संदिग्ध मिला, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आने की बात बताई गई है।
मंगलवार को कस्बे में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी की गई है। कस्बे में पूरी तरह से सन्नाटा रहा, किसी भी मुहल्ले में कोई दुकान तक नहीं खुली। सिर्फ ड्यूटी पर लगे कर्मी ही राहत कार्य करते नजर आए और पुलिस बल मुस्तैद रहा है। कस्बा सहित गांवों में 70 हजार से अधिक आबादी से प्रशासन ने विभिन्न मामले पर जानकारी जुटाई है। लगभग प्रत्येक घर पहुंचकर कर्मियों ने बायोडाटा तैयार किया है। इसके लिए प्रशासन ने कुल 108 टीमें लगाई थीं। एसडीएम सदर अमित भट्ट के मुताबिक, 100 टीमों ने निकाय क्षेत्र में और शेष आठ टीमों ने निकाय क्षेत्र से सटे गांवों में जाकर घरों में पूछताछ की है। इसमें लोगों से जाना गया है कि वे मूलत: कहां के रहने वाले हैं परिवार में कौन-कौन है। उनके घर में बाहर से कौन आया है। घर में कौन-कौन अस्वस्थ्य है आदि विवरण जुटाया गया है। राजस्व कर्मियों की टीमें राशन पहुंचाने से लेकर सैनिटाइज व स्वास्थ्य परीक्षण कार्य करने वालों तक के साथ लगाई गई हैं। छिड़काव कर रहे सफाई कर्मियों पर पुष्प वर्षा
