अमेरिका में नए कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित शहरों में न्यूयार्क है। यहां मात्र एक दिन में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 799 पर पहुंच गई लेकिन यहां के गवर्नर एंड्रयू क्यूओमो (Governor Andrew Cuomo) ने कहा कि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों के दर में कमी जारी है। उन्होंने बताया कि अंतिम 24 घंटों के दौरान 799 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें की बुधवार को इस मामले में 779 लोगों की मौत हुई थी।
क्यूओमो ने बताया, ‘जब से इस महामारी की शुरुआत हुई है तब से यदि देखें तो अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में कमी आई है।’ जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में COVID-19 के कारण अब तक 16,100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या 450,000 से अधिक पहुंच गई है।
