लिए
, गाजियाबाद : राज नगर एक्सटेंशन स्थित यूनिनव हाइट्स सोसाइटी में निवास कर रहे करीब 750 परिवार लॉकडाउन के बाद प्रत्येक दिन अपने घर से एक जरूरतमंद व गरीब व्यक्ति को भोजन करा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने एक नायाब तरीका अपनाया है। वह भोजन का पैकेट बनाकर अपने घर के बाहर दरवाजे की कुंडी पर लटका रहे हैं।
भोजन बांटने के काम में जुटे लोग दोपहर 12 बजे तक खाना इकट्ठा कर गरीब भूखे व जरूरतमंद लोगों को वितरित कर रहे हैं। लॉकडाउन की सूचना के बाद सोसायटी के मैंटेंस इंचार्ज रजत भाटिया व राकेश ने सभी सोसायटी वालों से भूखे लोगों की सहायता की अपील की। सोसायटी के लोगों ने तय किया कि लॉकडाउन रहने तक प्रत्येक दिन सभी अपने-अपने घरों से एक-एक पैकेट लंच में मिलता रहेगा। पैकेट इकट्ठे करने और वितरण करने में मुख्य रूप से अजय सिंह, प्रदीप गर्ग, वरुण सिंह, अमर कुमार, दीपेंद्र गुप्ता, बीएस नासा, नटवरलाल, मनु ठाकुर, सुशांत वर्मा, अमित विक्रम सिंह, रविकांत सिंह, नयन वाष्र्णेय समेत महिलाओं का योगदान रहा।
