मुख्यमंत्री राहत कोष में स्थायी सफाईकर्मियों के रुपये नहीं जमा किए जाएंगे। कोरोना से लडऩे के लिए नगर निगम के सफाईकर्मियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच-पांच सौ रुपये देने का ऐलान किया था। मार्च की तनख्वाह से रुपये काटकर राहत कोष में डालने की सूचना बैंक को भी दे दी गई थी लेकिन मुख्यमंत्री के मना करने के बाद सफाईकर्मियों की तनख्वाह फिर से बनाई जा रही है।
