\पूरे देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद लोग घरों में पैक हैं और घर में मनोरंजन के रास्ते ढूंढ रहे हैं। लॉकडाउन में कई परिवारों के मनोरंजन का साधन सिर्फ टीवी ही है और इस वजह से टीवी की व्यूवरशिप में काफी इजाफा हो गया है। लॉकडाउन से भले ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को काफी नुकसान हो रहा है, लेकिन टीवी की व्यूवरशिप लगातार बढ़ती जा रही है और इसमें काफी इजाफा देखा गया है।
