आदित्य रॉय कपूर स्टारर और मोहित सूरी डायरेक्टड फिल्म 'मलंग' को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार सफलता पा रही है। डार्क थ्रिलर कहानी को दिखाने वाली फ़िल्म 'मलंग' का बॉक्स कलेक्शन 60 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। कोरोना वायरस के बीच फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर टिकी हुई है। फ़िल्म को अच्छे रिव्यू के अलाव पर माउथ पब्लिसिटी का भी फायदा मिल रहा है। यह एक्शन ड्रामा फिल्म, 7 फरवरी को बड़े परदे पर रिलीज़ हुई थी। अब एक महीने की लंबी अवधि के बाद भी सिनेमा हॉल में अच्छी चल रही है।
'मलंग' में आदित्य ने एक नए मास हीरो को जन्म दिया है। अपने किरदार को बखूबी निभाने के लिए आदित्य ने बड़े पैमाने पर फिज़िकल ट्रांसफॉर्मेशन किया। वह फिल्म में दो अलग-अलग अवतार में देखे गए। वो न सिर्फ लीन बॉडी में शानदार दिखे, बल्कि उनका बल्की लुक भी दर्शकों को पसंद आया है। इसके अलावा मलंग के सह-कलाकार अनिल कपूर, दिशा पटानी और कुणाल खेमू पावर पैक्ड परफॉर्मेंस देते हुए नजर आए। आदित्य और दिशा की सिजलिंग केमिस्ट्री एक बार फिर दर्शकों को पसंद आई।
