।
अमित सौरभ, कोरोना का अंधकार मिटाने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से 9 मिनट मांगे तो सब तैयार हो गए। टीवी पर प्रधानमंत्री की अपील के बाद देश के लिए सबने रविवार को एकजुटता दिखाने का संकल्प लिया। डुमरा के भीसा गांव की इस तस्वीर को देखिए। टीवी पर पीएम की अपील को पूरा परिवार कितना गौर से सुनता हुआ दिखाई दे रहा है। सूरसंड में निजी प्रैक्टिस करने वाले डॉ. एएम पाण्डेय टीवी देख रहे थे। जैसे ही पीएम मोदी की अपील शुरू हुई घर परिवार के सभी सदस्य इकट्ठा होकर सुनने लगे। भाई रविमोहन पाण्डेय, हरिमोहन पाण्डेय, श्रीमोहन पाण्डेय के साथ मेडिकल की पढ़ाई कर रहीं उनकी बिटिया आकांक्षा, सृष्टि व दूसरी कक्ष का छात्र पृथ्वी भी पीएम मोदी को गौर से सुनने लगा। उन्हें एकबारगी तो ऐसा लगा कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाने को लेकर शायद पीएम कोई घोषणा करने वाले हैं, मगर जैसे ही उनकी पूरी बात सबने सुनी खुश हो गए। पीएम ने कहा कि पांच अप्रैल को हम सबको मिलकर कोरोना के संकट को चुनौती देनी है। उसे प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है।
