हर समय छात्रों से घिरे रहने व किताबों से उलझे रहने वाले शिक्षक लॉकडाउन में फिलहाल तो घरों में हैं। पढ़ने-पढ़ाने का शौक उनका फिर भी बरकरार है। स्कूल बंद रहने से दिनचर्या भले ही बदली हुई है मगर कार्यशैली में कोई बदलाव नहीं आया है। इस शिक्षक दंपती को देख लीजिए। एसएन झा व उनकी पत्नी गुड्डी झा दोनों ही शिक्षक हैं। एसएन झा उच्च विद्यालय बाजपट्टी में शिक्षक हैं तो गुड्डी झा एक निजी विद्यालय में पढ़ाती हैं। झा बताते हैं कि लॉकडाउन का पालन करते घर पर ही रहते हैं। सुबह जागने से लेकर सोने तक के टाइम-टेबल में कोई बदलाव नहीं है। घर के सारे काम निपटाने के बाद बच्चों को पढ़ाता हूं। स्कूली बच्चे हमसे वाट्सएप व सोशल मीडिया के जरिये सवाल करते हैं तो उनको ऑनलाइन पढ़ाया करता हूं। गुड्डी झा बताती हैं कि वह भी स्कूल के बच्चों का मार्गदर्शन करती हैं। कोरोना वायरस से बचाव के लिए क्या करें क्या न करें इसके बारे में दिशा-निर्देश देती हूं। लॉकडाउन में पूरा परिवार 24 घंटे साथ है। उनके चाय-नाश्ते से लेकर खाना बनाने, कपड़े की साफ-सफाई व घर के दूसरे कार्य में दिनभर व्यस्तता बनी रहती है। वे हेलेंस स्कूल में पढ़ाती हैं। विद्यांगन कोचिग भी चलाती हैं। सब बंद हैं अभी ऑनलाइन पढ़ाई फिर भी जारी है। छात्रों को व्हाटसएप ग्रुप के माध्यम से पढ़ाई के टिप्स देती हैं। घर में अपने बच्चों के साथ मकान मालिक के बच्चे को भी पढ़ाती हैं। थोड़ा समय निकाल कर सुन्दरकांड का पाठ अवश्य करती है। लोगों से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए घर की लक्ष्मण रेखा न लांघने की अपील करती हैं।
हर समय छात्रों से घिरे रहने व किताबों से उलझे रहने वाले शिक्षक लॉकडाउन में फिलहाल तो घरों में हैं।
By -Rajesh Kumar Siddharth
April 04, 2020
Rajesh Kumar Siddharth
अब तक टी.वी. भारत का सर्व श्रेण्ट हिन्दी न्यूज़ लाइव चैनल है जो भारत के यू.पी.,बिहार में नेटविजन केविलनेटवर्क पर 233 नं. और मध्य प्रदेश में एस अार केविलनेटवर्क नं. 212 पर सन 2018 से 24x7 घंटे लाइव प्रशारण हुअा था ! तब से अब तक भारत का एक सर्वश्रेण्ठ उभरता हुअा न्यूज़ चैनल बन कर दिल्ली,राजस्थान,हरियणा,पंजाब,झरखण्ड,उत्तराखण्ड,बंग्गाल,महाराट्रा,गुजरात,अादि सभी हिन्दी भाषी प्रदेशो के विभिन्न के केविलनेटर्क के माध्यम से अब तक टी.वी. न्यूज चैनल लाइव जन जन की अावाज बनता जा रहा है!
अब तक टी.वी. चैनल के सभी पत्रकार अपनी इमानदारी के चलते पल पल की खबर जन जन तक अब तक टी.वी. चैनल पहुँचने का काम कर रहे है!
सभी अब तक टी.वी. चैनल परिवार की तरफ से समस्त देश वाशियो को कोटि कोटि धन्यवाद देता हूं,जो अाप लोग निरन्तर सहयोग दे रहे है!
अब तक टी.वी.चैनल की खबरे देखने के लिये गूगल प्ले से abtaktv live एप लोड करे और
अब तक टी.वी. चैनल से जुडने के लिये सम्पर्क करे
09454325236, 07905026393 पर काल करे,या ईमेल abtaktvmd@gmail.com पर विवरण भेजे !!